स्पेक्ट्रम नीलामी में अभी तक 63000 करोड़ रुपए मूल्य की बोलियां      

Update: 2016-10-05 16:47 GMT
मौजूदा स्पेक्ट्रम नीलामी के तहत लगाई गई बोलियों की राशि बुधवार को चौथे दिन कुल मिलाकर 63000 करोड़ रुपए हो गई।

नई दिल्ली (भाषा)। मौजूदा स्पेक्ट्रम नीलामी के तहत लगाई गई बोलियों की राशि बुधवार को चौथे दिन कुल मिलाकर 63000 करोड़ रुपए हो गई। हालांकि दूरसंचार कंपनियों ने 700 व 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 4जी स्पेक्ट्रम की अनदेखी जारी रखी है जो कि अपेक्षाकृत महंगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा,‘ 19वें दौर के समाप्ति पर अब तक 950 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए लगभग 63000 करोड़ रुपए मूल्य की बोलियां आई हैं। कुल मिलाकर 2354.55 मेगाहर्ट्ज की पेशकश की गई है।' इस नीलामी के तहत 3जी व 4जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में सात कंपनियां-भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस जियो, एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेंशस व टाटा टेलीसर्विसेज- शामिल है।बोली गतिविधि कुछ ही सर्किलों में हो रही है।

सूत्रों ने कहा कि 700 मेगाहर्ट्ज व 900 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में कोई मांग सामने नहीं आ रही है और कंपनियां 1800 मेगाहर्ट्ज व 2300 मेगाहर्ट्ज में ही रचि दिखा रही है।

Similar News